प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालही में वीआईपी कल्चर पर रोक की बात की थी इसी सिलसिले में लालबत्ती को हटाने का आदेश भी दिया था। यह आदेश आज यानी एक मई से लागू हो गया है। 1 मई से देश का कोई भी शख्स अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इस नियम की सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

बता दें कि 19 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट ने वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए लालबत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर सर्विस के लिए लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगी है।

 रविवार को वीआईपी कल्चर के बारे में बात करते हुए पीएम ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि हमारे देश में वीआईपी कल्चर को लेकर नफरत का माहौल है। मेरा हाल का अनुभव है ये,  जबसे गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने की बात कही गई। ये साफ है कि लाल बत्ती तो गाड़ियों पर लगी हुई है लेकिन धीरे-धीरे ये लोगों के दिमाग में घुस गई है। इसलिए इस वीआईपी कल्चर को खत्म करना जरूरी था।