आदित्यनाथ ने बुधवार को सेक्रेटरिएट का दौरा करने के बाद सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का ऑर्डर दिया है।

दरअसल,, मुख्यमंत्री योगी मीटिंग के बाद एनेक्सी पहुंचे थे। यहां उन्होंने अफसरों के कमरों का दौरा क‌िया, जहां काफी गंदगी द‌िखी। सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को ये भी निर्देश दिए कि शाम 6 से 10 बजे तक डिपार्टमेंट्स का प्रेजेंटेशन होगा।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, “सीएम ने अधिकारियों को पूरे राज्य के दफ्तरों में सफाई के निर्देश दिए ताकि बदलाव साफ दिखाई पड़े। सरकारी दफ्तरों और इमारतों में गुटखा-पान और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के निर्देश भी सीएम ने दिए।”

इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन के ऑडिटोरियम में सभी सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की थी और सफाई के लिए शपथ दिलाई थी। इस शपथ में यह शर्त भी शामिल थी शपथ लेने वाला हर अफसर 100 और लोगों को शपथ दिलाएगा और हर हफ्ते 2 घंटे सफाई के लिए श्रम दान करेगा। यहीं नहीं 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने बनारस में अपनी पहली सभा में जो भाषण दिया था उसमें बनारस के लोगों से गंदगी नहीं करने और पान खाकर नहीं थूकने का वादा लिया था।