वीरेंदर नाथ भट्ट/लखनऊ/

बसपा की अंतरकलह के बाद अब सपा के विधायक ने भी अपने बागी सुर सुना दिए |बदायूं से सदर विधायक व दर्जा राज्य मंत्री ने बदायूं से सांसद धर्मेन्द्र यादव  पर गौकशी ,अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है | धर्मेन्द्र यादव  मुख्या मंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं।

विधायक आबिद रज़ा ने यंहा तक कहा कि मेरी हत्या तक करायी जा सकती है और इसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद भी अभी तक किसी के कानों में जूं तक नही रेंगी है |अगर गंगा,गाय और सड़क का कटान बंद नही हुआ तो मैं  तक दर्जा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा| आबिद राजा खान उत्तर प्रदेश  वक्फ विकास निगम के चेयरमैन हैं।अखिलेश यादव जो समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं  आज आबिद राजा खान  को पार्टी और विधान मंडल दल से निलंबित कर दिया । उन्हें वाफ्फ़ विकास निगम के चेयरमैन के पद से भी हटा दिया गया है . पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र  चोधरी के कहा की आबिद राजा को बदायूं  जिला   अध्यक्ष की  सिफारिश पर पार्टी से जिलाम्बित किया गया है।

 सपा विधायक ने कहा  सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव  कहा कि गौकशी और अवैध खनन करवा रहे हैं सपा के बहुत बड़े नेता, विधानसभा सदन में खोलूंगा उनका नाम।  बदायूं सदर विधायक आबिद रज़ा ने जैसे ही जनहित के मुद्दे उठाते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव को घेरना शुरू किया वैसे ही विधायक के पुतले जलने शुरू हो गये |पुतले जलने वाले कोई और नही सपा के पदाधिकारी ही है और उनके हाथ में तख्ती पर लिखा था “सांसद के सम्मान में ,मुसलमान मैदान में “
उल्लेखनीय है कि सपा विधायक आबिद रज़ा ने दो दिन पूर्व मांग की थी कि बदायूं में गंगा,गाय और सड़क का कटान बंद हो |मैं मजबूर हूँ क्योंकि इसके पीछे बहुत बड़े सफेदपोश परदेशी नेता का हाथ है ,अगर मेरी मांग नही मानी गयी तो मैं नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा दे दूंगा |

 सपा विधायक आबिद रजा ने कहा कि मैं सरकर के खिलाफ़ नही ,परदेशी सफेदपोश नेता के खिलाफ खड़ा हूँ |बदायूं में गंगा का अवैध खनन,गौकशी हो रही है |गौकशी में हिन्दू से ज्यादा नुकसान मुसलमान का होता है |

 उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दा है ,सड़के काटी जा रही है । अंडरग्राउंड केबिल का ठेका 80 करोड़ का है |सड़के जो तोड़ी जाये उनका मरम्मत का पैसा नगर पालिका को दिया जाये |22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है एक पैसा भी नही भेजा है |ठेकेदार ,बिजली विभाग मानक के अनुरूप भी केबिल नही  डाल रहा है क्षतिपूर्ति की बात तो छोडिये |अंडरग्राउंड केबिल मात्र एक  फिट की गहराई पर  पर डाली जा रही है ,मिट्टी से दबाई जा रही है |इसमें 33000 वोल्ट की लाइन चलेगी ।अगर इस लाइन में बरसात का पानी चला गया तो बहुत नुकसान हो जायेगा इसमें बहुत बड़े सफ़ेद पोश नेता का हाथ है तब मुझे मजबूर होकर ये सब  करना पड़ा |

 सपा के एक बड़े नेता से अपनी जान का खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि  जाहिर सी बात है अवैध खनन से इन लोगों को 10करोड़ महीने की कमाई है ,शहर की सड़के काटी जा रही है उसमे 80 करोड़ में लगभग 40 करोड़ का उसमे उनको मुनाफ़ा है ,गौकशी में उनको करोड़ो रूपये महीने  का मुनाफ़ा होता  है |जब इतना बड़ा मुनाफ़ा किसी का रुकेगा तो ये लोग मेरी हत्या भी करवा देंगे । मेरा अंदेशा गलत नही है ,मेरी कोठी के पास कुछ हाथों में बैग लिए हुए बदमाश देखे गये थे|

 जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है इस सरकार में पार्टी के विधायक भी सुरक्षित नही है तो उन्होंने कहा कि  मैं बस इतना कहूँगा कि मैंने जब रात को  11:30 बजे सूबे के DGP समेत सभी अधिकारीयों  SMS किया था तो उसके बाद मेरे पास आज तक भी कोई रिस्पांस नही आया है,मेरे पास कोई फ़ोन  तक नही आया ये पूछने के लिए कि मेरी बात सही है या गलत ।

सपा छोड़कर किसी और पार्टी में जाने के सवाल पर आबिद बोले कि  मैं किसी पार्टी में नही जा रहा हूँ ,नेता जी बहुत अच्छे है,माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत अच्छे है ,लेकिन एक बहुत बड़े सफेदपोश नेता के खिलाफ जो बोलूँगा विधान सभा के आगामी सत्र में बोलूँगा |  और  रही बात पुतला फूकने की तो मैंने कह रहा हूँ  कि चाहे जितने पुतले फुंकवा दो और अगर लकड़ी कम पड़ जाए तो मुझसे मांग लेना |
बदायूं शहर का पिछले साढ़े चार साल में क्या विकास हुआ है ये अलग बात है । बदायूं की तस्वीर जरुर न बदली हो लेकिन परदेशी सफ़ेद पोश नेता की आर्थिक तक़दीर जरुर बदल गयी है |