प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स के सदस्य देशों की बैठक में एक संदेश जोर शोर से दिया वह था आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के विरूद्ध सख्त कदम उठाया जाना चाहिए ताकि वह ऐसी हरकतों से बाज आएं।

अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करने और उसे वित्तीय मदद देने वालों पर नकेल कसने का संकल्प लेते हुए कहा कि दुनिया के हर हिस्से से आतंकियों की सभी पनाहगाह नष्ट की जानी चाहिए।

साथ ही नेताओं ने इंटरनेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके आतंकी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करने, लोगों की भर्ती करने और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की अपील की। इस मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति माइल टेमर, रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट जैकब जुमा भी मौजूद थे।