यूरो कप के दूसरे सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान फ्रांस ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को दो शून्य से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है और फाइनल में उनका सामना पुर्तगाल के साथ होगा।

पुर्तगाल पहले ही वेल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। वेलोड्रोम स्टेडियम में हुए इस मैच में फ्रांस की ओर से दोनों गोल उसके स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिज़मैन ने किए।

पहला गोल मैच के पहले हाफ के अंतिम क्षणों में हुआ जब गेंद जर्मन रक्षा खिलाड़ी के हाथ से लगी, इस पर फ्रांस को पेनल्टी दी गई और उसे ग्रिज़मैन ने शानदार गोल में बदल दिया और इस तरह पहले हाफ के अंत में फ्रांस को एक शून्य से बढ़त हासिल हुई।

मैच का दूसरा गोल 72 वें मिनट में हुआ। गोल खाली था जिसका फायदा उठाने में एंटोनी ग्रिज़मैन ने कोई गलती नहीं की।और फिर मैच के आख़िरी पलों में रेफरी निकोला रिज़ोली ने जैसी ही तीन बार सीटी बजाई, फ्रांस की फुटबॉल टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। फ्रांस और पुर्तगाल के बीच फ़ाइनल मुकाबला अब रविवार 10 जुलाई को पेरिस में होगा।