उन्नाव गैंग रेप केस में ADG लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फेंस करके कहा कि केस के लिए SIT का गठन किया गया है। साथ ही SP क्राइम ब्रांच को जांच टीम में शामिल किया गया है। मामले में आरोपी MLA के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही 4 अन्य आरोपियों को पीड़िता के पिता के साथ मार-पीट के चलते गिरफ्तार किया गया है। हालांकि विधायक ने सभी आरोपों को साजिश करार दिया और जांच की मांग की।

गैंगरेप पीड़िता ने सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। आरोप ये भी था कि विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता को बुरी तरह पीटा था जिसकी वजह से उनकी जेल में मौत हो गई थी। पीड़िता के मुताबिक विधायक का भाई उनके पिता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था।

बता दें कि मामला यूपी के उन्नाव का है। जहां की एक लड़की ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। घटना पिछले साल जून की है। न्याय की मांग को लेकर आरोप लगाने वाली लड़की ने सीएम योगी के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की और उसके पिता की जेल में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। पीड़ित ने विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है।