नई दिल्ली।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की समर सेल लोगों को आकर्षित कर रही है। सेल 31 मई तक चलेगी। इसलिए यह जानना जरूरी है कि किस सामान पर कितनी छूट मिल रही है ताकि समय पर इस अवसर का लाभ उठाया जा सके। इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों और स्मार्टफोन पर तो 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कंपनी डिस्काउंट के बाद एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दे रही है। स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। एप्पल वॉच सीरीज 2 पर 14 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं,  सोनी के टीवी पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। निकॉन डीएसएलआर कैमरे पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

भुगतान के लिए फोनपे का इस्तेमाल करने पर 25 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। फोनपे यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन सुविधा मुहैया कराती है। इसके साथ ही सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर दिया जाएगा।

आईफोन 6एस प्लस पर फ्लैट 17 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आईफोन 7 पर 15,501 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सैमसंग के ऑन नेकस्ट स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। यह ऑफर केवल 64 जीबी मॉडल पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा मोटो जी 5 प्लस पर 2,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। लेनोवो के 6 पावर पर फ्लैट 1,000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है।

कंपनी कपड़ों,  जूतों आदि लाइफस्टाइल संबंधी उत्‍पादों पर 80 फीसदी तक की छूट दे रही है जबकि इलेक्ट्रॉनिस्क्स पर फ्लैट रेट छूट दे रही है। उदाहरण के लिए आईफोन एसई 16 जीबी पर सीधे 6 हजार रुपये की छूट दी जा रही है तो गूगल पिक्सल पर फ्लैट 13 हजार रुपये का ऑफ है और इस पर 6 हजार रुपये का अलग से ऑफ है। यदि आप एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ भी लेना चाहते हैं तो मैट्रेस और घर के बाकी फर्नीचर जैसे सामान को भी कंपनी सेल में बेच रही है।

वेबसाइट के होमपेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक,  उत्‍पादों पर ईएमआई की भी सुविधा है। स्प्लिट एसी पर 17 हजार रुपये तक का ऑफ दिया जा रहा है। नो कॉस्ट ईएमआई के साथ टीवी की खऱीद पर 12,999 के ऑफर की बात साइट पर कही गई है। मिक्सी जैसे होम अपलायंस पर भी छूट है।