https://www.youtube.com/watch?v=osNDVyuQ3wo

पाकिस्तान के लाहौर में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक लड़की को हिरासत में लिया। हिरासत में ली गई लड़की हैदराबाद, सिंध से लापता हुई नौरीन लग़ारी है।

बता दें कि यह वही लड़की है जो पिछले दो महीने से लापता थी। उसे ढूंढ़ लाने के लिए घर वाले प्रदर्शन कर रहे थे। उस लड़की को ढूंढ़ने के बाद एक दिन पहले जब पाकिस्तानी फौज ने उसे लेकर खुलासा किया तो उसके घरवाले ही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान सकते में आ गया। डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली लड़की ISIS से प्रभावित होकर आत्मघाती बम बन चुकी थी। अपने बयान में उसने बताया कि वह लाहौर में ईसाई समुदाय के धार्मिक त्योहार ईस्टर के दौरान हमला योजना बना रही थी।

नौरीन लग़ारी सिंध यूनिवर्सिटी के रसायन विभाग के प्रोफ़ेसर अब्दुल जब्बार लग़ारी की बेटी हैं। नौरीन लग़ारी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने परिवार को बताया था कि वो तथाकथित इस्लामिक स्टेट पहुंच गई हैं। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक पंजाब हाउसिंग सोसाइटी में हुई कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने विस्फ़ोटक, हथियार और आत्मघाती जैकेट भी बरामद हुए हैं।