ब्रिटेन की कम्‍युनिकेशन कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के करीब 5 करोड़ से ज्‍यादा फेसबुक यूजर के प्राइवेट डाटा के गलत इस्‍तेमाल मामले में अमेरिकी संसद ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में वहां की एक संसदीय समिति ने फेसबुक, ट्विटर और गूगल के CEO को तलब किया है। समिति के चेयरमैन चक ग्रासले ने मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक), सुंदर पिचई (गूगल) और जैक डोर्से (ट्विटर) को 10 अप्रैल को सीनेट ज्‍यूडिशियरी कमेटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

सोमवार को ग्रासले ने एक बयान में कहा कि जुकरबर्ग को कंज्‍यूमर डाटा की सुरक्षा और निगरानी को लेकर कपंनी की पिछली और भविष्‍य की पॉलिसीज पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है। सुनवाई में कॉमर्शियल इस्‍तेमाल के लिए कंज्‍यूमर डाटा के कलेक्‍शन, रिटेंशन और डिसेमिनेशन के लिए प्राइवेसी स्‍टैंडर्ड्स पर भी बातचीत की जाएगी।

आगे कहा गया कि यह भी जांचा जाएगा कि इस डाटा का किस तरह से गलत इस्‍तेमाल हो सकता है या कैसे इसे गलत तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनियां यूजर की पर्सनल इन्‍फॉरमेशन की बेहतर सुरक्षा के लिए और इस प्रोसेस को ज्‍यादा पारदर्शी बनाने के लिए क्‍या कदम उठा सकती हैं, इस पर भी चर्चा होगी।