सुनील वर्मा

यूपी विधानसभा में अंदर 12 जुलाई को मिला सफेद पाउडर विस्फोटक था ।  जिसकी जाँच में उसके विस्फोटक होने खुलासा होने पर हड़कंप मच गया है ।  एंटी माइनिंग और डॉग स्क्वॉड की टीम जब विधानसभा के अंदर जांच कर रही थी तब ये सफेद पाउडर मिला था ।  इस पाउडर को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजने पर जांच में पता चला है कि यह पाउडर प्लास्टिक एक्सप्लोसिव यानि पीईटीएन है, लेकिन यह डेटोनेटर के साथ ही काम करती है, इससे अलग से विस्फोट नहीं होता ।  यह विस्फोटक उसी जगह पर रखा था जहां तमाम पार्टियों के नेता बैठते हैं ।  इस लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी ।  यह विपक्ष वाली लाइन में मिला था।

क्या बोले योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 150 ग्राम PETN मिला है ।  यह एक पुड़िया में मिला ।  विस्फोटक मिलना चिंताजनक है ।  यह एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है ।  जो इस साजिश के पीछे हैं उनका पर्दाफाश होना जरूरी है ।  मैं विपक्षी दलों से इस मामले में सहयोग की अपील करता हूं ।  उन्होंने इसकी जांच NIA से करवाने की बात कही ।  कुछ लोग शरारत पर उतर आए हैं, उन्हें सबक सीखाने की जरूरत है ।
योगी ने कहा कि विधानसभा के भीतर बिना पास की एंट्री बंद होनी चाहिए। सदन के सभी सदस्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस को फॉलो करें।
उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए सुरक्षा में कोई छूट नहीं दे सकते हैं ।  इस विस्फोटक का सामान्य रूप से पता नहीं लग सकता है ।  डॉग स्कवॉयड भी इसे सूंघने में सफल नहीं हो पा रहा था, ये एक साजिश है ।  मैं चाहता हूं कि जो भी यहां पर कर्मचारी काम करते हैं, उनका पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए ।
योगी ने कहा कि अगर हम एयरपोर्ट में भी जाते हैं तो जांच करवानी पड़ती है ।  इसलिए सदन में भी आने पर हर किसी की सुरक्षा होनी चाहिए, इस सुरक्षा में सेंध लगाने वाले कौन हैं इसकी जांच होनी चाहिए ।  जो भी इसके पीछे हैं उनकी जांच होनी चाहिए ।
हमारी विधानसभा के पास कोई भी सुरक्षा की तैयारी नहीं है, ये काफी गंभीर मुद्दा है कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा होने के बावजूद भी ऐसी सुरक्षा नहीं है।  हमारे पास आतंकी हमले के लिए भी कोई रिस्पांस टीम नहीं है ।  विधानसभा में बिना पास के वाहनों की एंट्री बंद होनी चाहिए, विधानसभा में QRT टीम होनी चाहिए I योगी ने कहा कि सभी बैग और मोबाइल रखने के लिए विधानसभा के बाहर व्यवस्था होनी चाहिए ।  उन्होंने कहा कि तीन लेयर सुरक्षा होने के बावजूद इस तरह की घटना होना दिखाता है कि कुछ लोग जानबूझ कर शरारत कर रहे हैं ।

कैसी है सुरक्षा
दरअसल, यूपी विधानसभा में एंट्री के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा चक्रों से गुजरना पड़ता है ।  यही नहीं विधानसभा में सिर्फ विधायकों, मंत्रियों, सफाई कर्मचारी और मार्शल को ही जाने की इजाजत है ।  इसे लेकर कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा का सच सामने लाता है ।  विधानसभा में विस्फोटक मिलना हैरानी की बात है ।  ये लोग जब विधानसभा को सुरक्षित नहीं कर सकते तो जनता को क्या करेंगे ।
यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपना काम कर रहे हैं, किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है ।  आतंकी पूरे भारत में पांव पसारने में लगे हैं, लेकिन यूपी में जगह नहीं मिलेगी।

क्या है ये विस्फोटक
फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक- इस विस्फोट का नाम PETN बताया जा रहा है ।  लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचा ।
प्लास्टिक विस्फोटक कहा जाता है
चीनी की तरह सफेद पाउडर
इसमें गंध नहीं होता
मेटल डिटेक्टर की पकड़ से बाहर
गर्मी से भी विस्फोट हो सकता है
बड़े आतंकी संगठन करते हैं इस्तेमाल

विपक्ष का हमला
समाजवादी पार्टी के नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि ये तो बहुत ख़तरनाक स्थिति है, सघन जांच की ज़रूरत है ।  जनता के बीच में तत्काल रिपोर्ट आनी चाहिए।  विधानसभा में ये हाल है तो बाक़ी यूपी की सुरक्षा का अंदाज़ा लगा सकते हैं ।
बीएसपी के असलम रायनी ने कहा कि 403 विधायकों की ज़िंदगी कोहिनूर हीरे की तरह है ।
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही जनता को भरोसा दिलाया कि वह यूपी की सुरक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे, लेकिन अब विधानसभा में ही विस्फोटक का मिलना उनके किए वादे पर कई सवाल खड़े करता है।  जब यूपी की विधानसभा ही सुरक्षित नहीं है तो राज्य का क्या हाल होगा।