विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के बड़े शहरों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

बुधवार को पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने फैसला सुनाया कि अगर आसिया बीबी किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो उसे रिहा कर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष की तरफ से इस मामले में पेश किए गए सबूत आसिया बीबी को दोषी साबित करने के लिए नाकाफी साबित हुए हैं।

आसिया बीबी को 2009 में गिरफ्तार किया गया था। उसके एक पड़ोसी ने कहा कि आसिया बीबी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके एक साल बाद आसिया बीबी को ईशनिंदा कानून के तहत मौत की सजा सुना दी गई। हालांकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था।