नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नौकरी करने वाले देश के सभी कर्मचारियों को 2030 तक भविष्य निधि, पेंशन और जीवन बीमा के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। संगठन के दृष्टि पत्र में यह बात कही गई है।

ईपीएफओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन द्वारा तैयार दृष्टिपत्र में अनिवार्य आधार पर सभी कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन एवं बीमा के जरिये सामाजिक सुरक्षा कवरेज का भी उल्लेख किया गया है। इसमें ईपीएफओ के सभी लाभ के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं बेहतर सेवा आपूर्ति व्यवहार के जरिए ऑनलाइन सेवाओं के बारे में भी जिक्र किया गया है। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने दृष्टिपत्र 2030 पर विचार विमर्श के लिए ईपीएफ ऑफिसर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया ईपीएफ स्टॉफ फेडरेशन की सोमवार को बैठक बुलाई थी।