लखनऊ।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को मारने की धमकी दिल्‍ली पुलिस को मिली है। फोन पर धमकी देने वाले ने कहा है- आपके पास आदित्यनाथ को बचाने के लिए केवल एक घंटे का समय है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अपने समकक्षों को दी है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनन्द कुमार ने भी मामले की पुष्टि की है।

कुमार ने बताया कि धमकी दिल्ली पुलिस के नियंत्रण को इंटरनेट वॉयस कॉल के जरिये दी गई थी। फोन आते ही दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी। मामले की जांच में दिल्ली पुलिस के साथ ही सूबे के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही धमकी देने वाले का पता लगा लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा चाकचौबंद है। जरूरत पड़ी तो उनकी सुरक्षा व्‍यवस्‍था और मजबूत की जाएगी।

पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक पुलिस अधिकारी को शाम 3 बजे उसके लैंडलाइन नम्बर पर फोन आया जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार फोन करने वाले ने कहा कि आपके पास आदित्यनाथ को बचाने के लिए केवल एक घंटे का समय है और इसके बाद फोन कट गया। कॉल करने वाले ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि बाद में यह कॉल फर्जी निकली।

धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जांच एजेंट सतर्क हो गईं। पुलिस विभाग ने तुरंत उस नंबर को ट्रेस किया,  जिससे कॉल की गई थी। जांच में सामने आया कि वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) का इस्तेमाल करके यह कॉल की गई थी। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि पिछले जून माह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर यह धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही स्पेशल सेल और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गईं थीं। जांच में सामने आया था कि यह एक फर्जी कॉल थी।