बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिलीप कुमार के डॉक्टरों के मुताबिक जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। दिलीप कुमार को 2 अगस्त की शाम शरीर में पानी की कमी और संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि शुक्रवार की रात दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ गई थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि दिलीप साहब की सेहत ठीक नहीं है, उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन फिलहाल उनकी सेहत में सुधार के बाद उन्हें डायलिसिस की जरूरत नहीं है।

दिलीप कुमार के ब्लड में पोटेशियम और क्रीटिनिन का स्तर काफी बढ़ गया था। डॉक्टर्स इस बात को लेकर परेशान थे कि दिलीप कुमार को डायलिसिस पर रखना पड़ सकता है। रविवार की शाम से उनकी सेहत में सुधार है।

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दिलीप कुमार ने खुद से खाना भी खाया है, जो अच्छा संकेत है। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो अस्पताल में उनके साथ हैं।