नई दिल्ली।

हमारे पसंदीदा फिल्‍म स्‍टार समाज के लिए रोल मॉडल होते हैं। कभी-कभी वे अपनी रील लाइफ से अलग रियल लाइफ में भी अपने कुछ ऐसे कार्य करते हैं जिससे समाज को प्रेरणा मिलती है। कुछ ऐसा ही आजकल कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र।

दरअसल, बॉलीवुड के गरम-धरम 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी पहले जैसी ही एनर्जी और काम करने की क्षमता है। शायद यही वजह है कि वे अपनी धरती की मिट्टी और उसकी महक से आज भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें डाली हैं जिनमें वे खेती-बाड़ी करते नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर आपका धरम नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र के कई वीडियो शेयर किए गए हैं। इन वीडियो में वह अपनी गाय को चारा खिलाते हुए और खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं-वर्क इज वर्शिप। यानी काम ही पूजा है।

एक वीडियो में धर्मेंद्र अपने अलफांजो आम के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह अपने फार्म के अलफांजो हैं। इन्हें उन्‍होंने खुद ही लगाया था। धर्मेंद्र इन तस्वीरों और वीडियो में अपनी प्यारी गायों को चारा खिलाते भी नजर आ रहे हैं। इस उम्र में इस तरह का जज्बा वाकई काबिलेतारीफ है।

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वे पिछले 58 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)’ थी।

वे आज तक फिल्मों में एक्टिव हैं और ‘यमला पगला दीवानाः फिर से’ में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे। वैसे भी ग्लैमर की जिंदगी से हर कोई ऊब जाता है  और खेत-खलिहानों में राहत तलाशता है। गरम-धरम भी वही कर रहे हैं।