केरल के कोल्लम ज़िले में एक मंदिर में आग लगने से एक बड़ा हादसा सामने आया है । मी़डिया रिपोर्टस के मुताबिक यह हादसा सात दिवसीय ‘मीना भरणी’ उत्सव के अंतिम दिन आतिशबाजी के दौरान हुआ। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जिस मंदिर में ये हादसा हुआ वहां आतिशबाजी करना मना था। लेकिन इसके बाद भी आतिशबाजी की गई ।

बताया जा रहा है कि अप्रैल से शुरू होने वाले मीनम के अवसर पर हर साल पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी प्रतियोगिता होती थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। बावजूद इसके प्रतियोगिता करवाई गई। यही नहीं  इलाके के एक शख्स ने जीतने वाले को अच्छा पुरस्कार देने की भी घोषणा कर दी। शनिवार को पंफ्लेट बांटकर इसका प्रचार भी किया गया। जिसके बाद भारी भीड़ जुटी। दोनों प्रतियोगियों ने एक दूसरे को पछाडऩे के लिए आतिशबाजी शुरू कर दी । शनिवार रात 10:30 से रविवार तड़के हादसे के समय तक धमाके होते रहे। लेकिन एक रॉकेटनुमा पटाखा ऊपर न जाकर बीच में फट गया और पटाखों से भरे गोदाम पर गिर गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट के टुकड़े काफी दूर तक उड़ते नजर आए। समारोह में हाथी भी शामिल थे, लेकिन आतिशबाजी के धमाकों के चलते उन्हें दूर कर दिया गया था ।

बता दें कि केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह 3 बजे के करीब भीषण आग गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस भीषण आग के चलते हुए हादसे में 108 लोगों की मौत हो गई जबकि 400 के करीब लोग घायल हो गए। इस हादसे की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य भी शामिल हैं। जिन पांच लोगों ने आतिशबाजी की उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है।

आग लगने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उनके साथ 15 बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी गई थी। उन्होंने इस त्रासदी को दुखद और अकल्पनीय करार दिया। पीएम ने केरल की सरकार को हर संभव मदद देने के आश्वासन दिया है। वहीं अभी तक करीब 40 शवों की पहचान नहीं हो सकी है, उन्होंने शवों के डीएनए टेस्ट कराने में मदद की पेशकश भी की है। पीएम ने घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ट्वीट किया  और लिखा कि मैं जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचुंगा।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। यह स्थान केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हादसे पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख जताया है।