दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। 13 से 17 नवंबर तक कुल 5 दिन ये अभियान चलेगा। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी में छाई धुंध पर चिंता जताई। केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा हालात खतरे की घंटी हैं। इसलिए सभी को इस समस्या से लड़ने के लिए राजनीति से हटकर एक साथ आना चाहिए।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गंभीर स्थिति है। लेकिन पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बढ़ने की वजह सिर्फ दिल्ली का प्रदूषण नहीं है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार के साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब की सरकार को एक साथ आना होगा।

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्‍ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ कुछ जरूरत की चीजें लाने वाले ट्रकों को ही दिल्‍ली में एंट्री की इजाजत दी जाएगी।