चीन में आमिर खान की दंगल ने पड़ोसी राज्य चीन में भी अपनी धाक जमा दी है। लगातार चीनी फिल्मों को पटखनी देते हुए यह फिल्म आगे बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लगातार मई के महीने में भी चीन में दंगल के टिकट सबसे ज्यादा बिके। सोमवार तक ये फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। सोशल मीडिया पर आंकड़े भी जारी हो गए हैं, आईये आपको बताते हैं कि क्या कह रहा है सोशल मीडिया इस सफलता पर-

फरिद्दून शहरयार लिखते हैं कि आमिर खान को भी नहीं पता होगा कि उनकी फिल्म इस कदर चीन में छा जाएगी-

बॉक्स ऑफिस के ट्विटर हैंडल से फिलम दंगल के चीन समेत कई देशों के आंकड़े दिए गए हैं, आंकड़े बता रहे हैं कि चीन में दंगल ने तीस दिन में एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है-

https://twitter.com/Boxoffice_Tolly/status/871115962027696128

कम्पलीट सिनेमा के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि दंगल पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने एक हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है-

https://twitter.com/CompleteCinemas/status/868305946090635265

वहीं चीन की होप ली लिखती हैं कि चीन में दगंल के बहुत ज्यादा फैन हैं-