तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। तेजस्विनी का कुल स्कोर 618 ।9 रहा जिसके दम पर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में छठा पदक जीता।

2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग शामिल नहीं रहेगी और कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रमंडल में खेलने और मेडल जीतने का ये आख़िरी मौका होगा। तेजस्विनी ने इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाते हुए रजत पदक जीत लिया है।

ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार  ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए फाइनल में प्रवेश करते हुए रजत सुनिश्चित कर दिया है।

उनके अलावा राहुल अवारे ने भी कश्ती में रजत पदक सुनिश्चत कर दिया। बता दें कि आठवां दिन कुश्तीमय होने जा रहा है और कारण यह है कि वीरवार को भारत सीधे तौर पर सीधे तौर पर आठ पदकों के लिए मुकाबला करने जा रहा है।