नई दिल्ली।

उभरते खिलाड़ी अपने बल्‍ले से छक्‍कों की बारिश करने लगें तो भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य अच्‍छा नजर आने लगता है। ऐसे ही क्रिकेटर आगे चलकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन करते हैं। इस समय यदि भारतीय क्रिकेट का डंका बज रहा है तो उभरत खिलाड़ी भी कुछ कम नहीं हैं। वे अभी से संदेश दे रहे हैं कि आने वाला कल उन्‍हीं का है।

बुची बाबू स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही हुआ जहां तीन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। ये खिलाड़ी हैं विष्णु विनोद, शेल्डन जैक्सन और पी राहुल। इनमें विनोद और राहुल ने असम के खिलाफ मैच में शतक जमाते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। टूर्नामेंट के दूसरे दौर के लीग मैच में केरल ने 380 रनों का पहाड़ खड़ा किया।

टॉस जीतने के बाद केरल के विनोद और राहुल के बीच लंबी साझेदारी हुई। ओपनर विनोद ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 11 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 23.5 ओवर में दूसरे विकेट के लिए राहुल के साथ 108 ऱन जोड़े। विष्णु विनोद ने 132 गेंदों में 138 रन बनाए। पी राहुल ने 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाए।

वहीं, एक अन्य मैच में शेल्डन जैक्सन ने 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए स्नेल पाटिल (69) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। हालांकि, उनकी टीम हरियाणा के सामने कुल 236 रन ही बना सकी। असम की ओर से ऑफ स्पिनर रेयान पराग ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर राहुल सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मृमाय दत्ता ने दो-दो विकेट हासिल किए।

हरियाणा की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर चैतन्य बिश्नोई ने 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके जवाब में हरियाणा ने 38 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए कल 52 ओवर में 136 रन की दरकार है।

वहीं, बड़ौदा ने अभिजीत करमबेलकर (100) के शतक की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट पर 308 रन बनाए। मुंबई की टीम उत्तर प्रदेश के खिलाफ 70 ओवर में 235 रन पर ढेर हो गई। जीशान अंसारी ने 78 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उत्तर प्रदेश ने 17 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बनाए हैं।