नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली हत्या की एक वारदात सामने आई है। 34 साल के एक सिरफिरे आशिक ने 21 साल की एक शिक्षिका को दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से गोद डाला। अचानक हुए इस हमले से वहां से गुजर रहे लोग भी सहम गए। बाद में लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या की यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

समय पर किसी ने नहीं की लड़की की मदद

मृतका करुणा की फाइल फोटो
मृतका करुणा की फाइल फोटो

यह मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे लेबर चौक के पास अचानक एक युवक ने एक लड़की पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने युवती पर सामने से ताबड़तोड़ वार किया और युवती सड़क पर गिर पड़ी। अचानक हुए इस हमले से आसपास से गुजर रहे लोग भागने लगे। उनमें से दो लोग पास में ही रूककर तमाशबीन की तरह घटना होते देखते रहे। सीसीटीवी में दिख रहा है कि पीछे से आई एक बाइक से एक आदमी ने उतरकर हमलावर को रोकने की कोशिश की मगर हमलावर ने उसे भी चाकू दिखाकर डराया तो वह डरकर बाइक चालक के साथ वहां से भाग गया। जबकि पहले से मौजूद दो लोग इस दौरान भी वहां रूके रहे और तमाशा देखते रहे। बाइक सवार के भागने के बाद हमलावर ने युवती पर फिर से हमला शुरू कर दिया। सिरफिरा युवक जब दोबारा युवती पर हमले कर रहा था तो उस दौरान वहां से एक कार भी गुजरी लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। बाद में जब ज्यादा लोग वहां जमा हुए तब हमलावर को पकड़ा गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने अगर समय पर हमलावर को पकड़ा होता तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी।

युवती को फौरन आईएसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। युवती का नाम करुणा था जबकि आरोपी का नाम सुरेंद्र बताया जा रहा है।

मृतका बुराड़ी के संत नगर की रहने वाली थी। वह वहीं एक स्कूल में टीचर थी। पुलिस के मुताबिक 34 साल का आरोपी उसे पिछले एक साल से तंग कर रहा था। आरोपी ने कई बार करुणा से अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन लड़की ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से साफ इन्कार कर दिया था। करुणा के परिवार वालों ने चार पांच महीने पहले उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज हो जाने के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था और सुरेंद्र ने करुणा को परेशान नहीं करने की बात कही थी। सुरेंद्र तलाकशुदा है और कंप्‍यूटर सेंटर चलाता है।