देब दुलाल पहाड़ी।

प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने डिजिटल संपर्क के जरिये जनता से और प्रभावी ढंग से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से एक ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम हर्षवर्धन ऐप रखा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल संपर्क की ताकत को महसूस करते हुए डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने अपना एक ऐप-नरेंद्र मोदी ऐप जारी किया था। हर्षवर्धन ऐप की खास बात यह है कि ये मंत्री जी के लिए जनता से जुड़ने का वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। चाहे वो फेसबुक हो, ट्विटर हो या यूट्यूब। जनता के लिए अच्छी बात ये है कि शिकायत या सुझाव के साथ न सिर्फ इस ऐप के जरिये मंत्री जी तक पहुंचा जा सकता है, बल्कि शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई या हो रही है, उस पर भी नजर रखी जा सकती है।

डॉ. हर्षवर्धन कहते हैं- ‘यह ऐप दोतरफा संवाद की सुविधा मुहैया कराता है। जनता अपनी समस्याओं, सुझावों और अपनी प्रतिक्रियाओं से तुरंत मुझे अवगत करा सकती है। नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के उद्देश्य से मैंने सुझावों और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए यह निवारण प्रणाली विकसित की है। जनता की आवाज के जरिये लोगों को अपनी बात रखने के लिए एक खुला मंच प्रदान किया गया है।’
लोग अपनी समस्या का वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर इस ऐप के जरिये सीधे मंत्री जी को भेज सकते हैं। चुनाव से एक साल पहले मंत्री जी की ये कोशिश उन्हें अपने ब्रांड को मजबूत करने के काम आएगी। हालांकि ऐप में एक कमी ये है कि शिकायत करने वाले अगर चाहें तो भी अपनी पहचान गुप्त नहीं रख पाएंगे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बताते हैं कि उनका ये कदम प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है।

अब देखना यह होगा कि डॉ. हर्षवर्धन का देश और अपने संसदीय क्षेत्र से डिजिटल संपर्क बनाने की ये कोशिश कितनी कामयाब होती है। हालांकि अभी इस नतीजे पर पहुंचने में थोड़ा वक़्त लगेगा, पर गूगल प्लेस्टोर पर ऐप लांच होने के बाद से सैकड़ों लोगों ने ऐप को डाउनलोड भी कर लिया है।