काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी सैन्य विमान में सवार लोगों के शव खोजने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान जारी है। दरअसल,, रविवार को हुई इस दुर्घटना में विमान पर सवार सभी 92 लोग मारे गए थे।

रूसी संवाद समिति ने पहले एक अनाम अधिकारी के हवाले से कहा था कि विमान का मलबा मिल गया है। रूसी सेना ने कहा कि गोताखोरों ने विमान के दो हिस्से बरामद किए। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान चलेगा।

सीरिया के तटीय शहर सोची के पास समुद्र में मृतकों के शवों और विमान के मलबे की खोज का काम बड़े पैमाने जारी है जिसमें तीन हज़ार से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं।

इनमें 109 गोताखोरों के साथ जहाज़, विमान और हैलीकॉप्टर भी शामिल हैं। रूस के परिवहन मंत्री मैक्सीम सोकोलोफ़ ने कहा है कि रविवार को रूस के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह पायलट की ग़लती या तकनीकी ख़राबी हो सकती है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे का कुछ हिस्सा सोची तट से डेढ़ किलोमीटर दूर काला सागर में 165-230 फीट की गहराई में मिला था।

रूसी सुरक्षा सेवा एफ़एसबी के मुताबिक़ विमान, इंजन में किसी बाहरी चीज़ की मौजूदगी या ईंधन में ख़राबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इस बीच मारे गए यात्रियों में से 11 के शव समुद्र से निकाले जा चुके हैं और उन्हें रूस भेज दिया गया है।