पश्चिमी गड़बड़ी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के साथ ठंड बढ़ गई है। कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें लेट हो गई हैं जबकि तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 21 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं दिल्ली से आठ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों व पांच घरेलू उड़ानों में देरी हुई है और तीन के रूट को परिवर्तित कर अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया।

कोहरे से यातायात पर तो असर पड़ा ही है, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चार फीसदी ज़्यादा पाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों में हवा में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होगी। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर बुधवार तड़के कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी शून्य हो गई। इस वजह से यहां से उड़ान भरने वाली तमाम फ्लाइट पर इसका असर पड़ा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि कोहरा भले ही घना हो लेकिन तापमान अभी भी सामान्य के आस-पास ही बना हुआ है। ऐसा पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन यानी 10 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और मणिपुर में कई जगहों पर बहुत ही ज्यादा घना कोहरा पड़ सकता है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है। लोगों को भी सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो सफर पर नहीं निकलें।

अगले तीन दिन तक काफी घने कोहरे की आशंका के पीछे जो वजह बताई जा रही है वह है बंगाल की खाड़ी में उमड़-घुमड़ रहा एक कम दबाव का क्षेत्र। ऐसा अनुमान है कि यह अगले 24 से 48 घंटे के भीतर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसकी वजह से उत्तर और पूर्वी भारत में ऊंचाई वाले क्षेत्र पर बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं भारी मात्रा में नमी ला रही है। साथ ही उत्तर और पूर्व भारत में जमीन पर चलने वाली हवाएं पूरी तरह से थम सी गई हैं। कम तापमान, थमी हुई हवाएं और 90 फीसदी से ज्यादा नमी घना कोहरा पैदा कर रही है।