us shipविवादित दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के नियंत्रण वाले एक द्वीप के निकट चीन के क्षेत्रीय दावों को चुनौती देने के लिए अमेरिका द्वारा युद्धपोत भेजे जाने पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क राइट ने वाशिंगटन में कहा कि मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कर्टिस विल्बर तीन दावेदारों को पूर्व में सूचित किए बिना पार्सेल श्रृंखला में ट्राइटन द्वीप के 12 समुद्री मील (22 किलोमीटर) के इलाके में गया ताकि ‘पार्सेल द्वीप पर दावा करने वाले पक्षों के अत्यधिक समुद्री दावों को चुनौती दी जा सके

उधर चीनी विदेश विभाग की प्रवक्ता ह्वा छुन यिंग ने कहा कि अमेरिकी जहाज़ ने चीनी कानूनों का उल्लंघन कर चीन की प्रादेशिक समुद्री सीमा में घुसे। चीन ने कानून के अनुसार इस जहाज की निगरानी करने और इसे चले जाने का आग्रह किया। चीन ने अमेरिका से पारस्परिक विश्वास और क्षेत्रीय शांति के हित में अधिक काम करने का आग्रह किया है।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन की अनुमति के बिना विदेशी सैनिक जहाजों के चीनी प्रादेशिक समुद्र में प्रविष्ट होना गैरकानूनी है। पर अमेरिकी सैनिक जहाज़ चीनी कानून की उपेक्षा कर चीन के प्रादेशिक समुद्र के भीतर घुसा। चीन ने इस जहाज की निगरानी करने और इसे चले जाने को कहने के कदम उठाये । चीन अमेरिका से यह आग्रह करता है कि वह चीन के कानूनों का आदर कर चीन और अमेरिका के बीच पारस्परिक विश्वास और क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा दे।