बर्मिंघम।

पाकिस्‍तान की टीम के साथ मैच खेलने न खेलने के तमाम अंतर्विरोधों के बावजूद विराट दिल से बर्मिंघम के क्रिकेट मैदान में उतरी विराट टीम ने विराट जीत हासिल की है, जिससे भारत के क्रिकेट प्रेमियों में अपार उत्‍साह, जोश और खुशी का माहौल है, क्‍योंकि भारतीय बल्लेबाजों की चौकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी टीम की सारी हेकड़ी निकाल कर रख दी।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह की विस्फोटक पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को यहां वर्षा से बाधित चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 124 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 41 ओवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव (30 रन पर 3 विकेट), रविंद्र जाडेजा (43 रन पर 2 विकेट) और हार्दिक पंड्या (43 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी।

भारतीय पारी के दौरान बारिश की वजह से दो बार खेल रोकना पड़ा, जिसके चलते मैच को प्रति पारी 48 ओवर का कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया। लंच ब्रेक के बाद बारिश आने की वजह से पाकिस्तान के लिए संशोधित लक्ष्य 41 ओवर में 289 रन का कर दिया गया।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्‍तानी टीम को 33.4 ओवर में सिर्फ 164 रन पर ढेर कर शानदार जीत दर्ज की। यह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

कोहली ने 68 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 81 रन बनाए, जबकि युवराज ने 32 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 53 रन जड़े। बारिश के व्यवधान के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा (91 रन, 119 गेंद, 07 चौके, 02 छक्के), शिखर धवन (68 रन, 65 गेंद, 06 चौके, 01 छक्का), कोहली और युवराज ने अपना फोकस रन जुटाने पर बनाए रखा और जमकर रन बटोरे।

इन चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। रोहित शतक से चूक गए, लेकिन उन्हें अपने सलामी जोड़ीदार धवन का बेहतरीन साथ मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए 24.3 ओवर में 136 रन की साझेदारी की। वहीं, युवराज, कोहली और हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम अंतिम चार ओवरों में 72 रन लूटने में सफल रही, जिसमें 46वें और 48वें ओवर में क्रमशः 21 और 23 रन बने। पांड्या ने छह गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। उन्होंने तीनों छक्के अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम (0/66) पर जड़े।

अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्‍तान ने गंवाए विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को अजहर अली (50) और अहमद शहजाद (12) ने नौ ओवरों में 47 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दिलाई। इस स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार (1/23)  ने शहजाद को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।