गुरुग्राम।

रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। जिसने इस खबर को सुना उसका कलेजा कांप गया लिहाजा मामले में एसआईटी टीम हर सिरे को खंखाल रही है। अब इस मामले में एक सनसनीखेज फुटेज के सामने आने से मौत की कुछ कड़ियां तो जुड़ रही हैं। एसआइटी टीम ने फुटेज में जो देखा उससे सब की रूह कांप गई।

बता दें कि पहले स्‍कूल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया था कि सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, लेकिन एक सनसनीखेज फुटेज में जो दिखा उससे सभी चौंक गए। फुटेज में खून से लथपथ प्रद्युम्न एक जांबाज जवान की तरह अपनी कटी गर्दन थामे रेंगते हुए टॉयलेट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। इस वीडियो को एसआईटी टीम ने कई बार देखा।

एसआईटी टीम स्‍कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्‍जे में लेकर प्रद्युम्न के एक-एक पल का रिकार्ड खंगाल रही है। अब तक टॉयलेट के बाहर का कैमरा बंद होने की बात कही गई थी, लेकिन वह चालू था। इस कैमरे में टॉयलेट के अंदर के दृश्य को छो़ड़ सारा माजरा कैद है। सीसीटीवी फुटेज में कैद पल-पल की कहानी इस प्रकार है-

सुबह 7.40 बजे : एक बस स्कूल पहुंचती है। उसमें हत्यारा हेल्पर अशोक सवार था।

सुबह 7.42 : बच्चे बस से उतरकर क्लास में जाते हैं। ड्राइवर बस पार्क करता है तो अशोक स्कूल के मेनगेट से अंदर दाखिल होता है।

सुबह 7.45 : अशोक सीधे उस टॉयलेट की ओर जाता है, जहां प्रद्युम्न की हत्या की गई थी।

सुबह 7.55 : प्रद्युम्न स्कूल आता है। उसके पिता वरुण ठाकुर उसे और उसकी बहन को स्कूल के मेनगेट पर छो़डते हैं।

सुबह : 8.00 : अशोक और प्रद्युम्न एक के बाद एक टॉयलेट में दाखिल होते हैं।

सुबह 8.10 : अशोक टॉयलेट से बाहर आता दिखता है।

सुबह 7.55 से 8.10 : इस दौरान कोई टॉयलेट की ओर नहीं जाता है।

सुबह 8.12 बजे : अशोक के निकल जाने के बाद प्रद्युम्न एक हाथ से अपने गले को पक़़ड कर बाहर की तरफ रेंगता दिखता है।

सुबह : 8.15 : स्कूल का माली टॉयलेट के बाहर फर्श पर खून से सने प्रद्युम्न को देख शोर मचाता है।

सुबह 8.15 : शोर सुनकर पास की कक्षाओं के कुछ शिक्षक बाहर आते हैं।

सुबह 8.16 : प्रद्युम्न के आसपास भी़ड लग जाती है। हेल्पर अशोक भी पहुंचता है।

सुबह 8.20 : वह प्रद्युम्न को एक शिक्षक की कार में लेटाता है।

सुबह 8.25 : कार से प्रद्युम्न को अस्पताल ले जाया जाता है।

बता दें कि इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने रायन इंटरनेशनल स्कूल के माली और अहम चश्मदीद गवाह हरपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है। उनसे पुलिस के विशेष जांच दल एसआईटी पूछताछ कर रही है। अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अदालत में आरोप पत्र दायर करने में सिर्फ तीन दिन का समय बचा है, लिहाजा हर सुराग पर तफ्तीश चल रही है।

अब तक 17 लोग पूछताछ के घेरे में आ चुके हैं। इनमें हरपाल सिंह, सेक्शन प्रभारी अंजू दुदेजा, निलंबित कार्यवाहक प्राचार्या नीरजा बत्रा, पूर्व प्रधानाचार्या राखी वर्मा, बस चालक सौरभ राघव, बस कॉन्ट्रैक्टर हरकेश प्रधान और आठ सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।