कनाडा के क्यूबेक में एक मस्जिद में शाम की नमाज के वक्त हमलावरों ने खुलेआम गोलियां चलाईं। इसमें 6 लोगों की मौत की हो गई है। खबर है कि हमले में 8 लोग जख्मी हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक क्वेबेक इस्लामिक कल्चरल सेंटर में रविवार शाम को करीब 40 लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे । उस दौरान 3 हमलावरों ने फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है। दो लोगों को अरेस्ट किया गया है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हमले को आतंकी घटना बताते हुए निंदा की है। पुलिस ने फिलहाल केवल इतना ही कहा है कि जांच जारी है। बता दें कि कनाडा में बीते कुछ सालों में इस्लाम विरोधी घटनाओं में इजाफा हुआ है। यहां हिजाब बैन करने को लेकर भी पॉलिटिकल बहस चल रही है। 2013 में यहां के सगुएंसी इलाके की एक मस्जिद में खून बिखरा मिला था। माना गया था कि ये सूअर का खून है। 2015 में क्यूबेक के पड़ोसी प्रॉविंस ओंटेरियो में एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया दिया गया था। ये घटना पेरिस सुसाइड अटैक के एक दिन बाद हुई थी।