उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी ने राज्य के लोगों से वादा किया था कि वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाया जाएगा और मुख्यमंत्री ने पद ग्रहण करते ही अपना वादा पूरा किया। सोशल मीडिया पर रोमियो दल को लेकर चर्चा जोरों पर है। कोई दल के खिलाफ़ तो कोई योगी को धन्यावाद देता नजर आ रहा है-

राजतरंगिनी कुमार के नाम से ट्वीट में योगी के अस कदम को सराहा गया है, लिखा है- सर बेहतरीन कदम है, इसके लिए धन्यावाद लेकिन एंटी रोमियो कानून जोड़ों को नुकसान ना पहुंचाए.

राम दुबे के नाम से लिखा गया है कि यूपी के अच्छे दिन शुरु हो गए है, एंटी रोमियो दल सक्रिय हो गया है।

विभोर श्रीवास्तव के नाम से लिखा गया है कि एंटी रोमियो दल बनाकर योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, अब लड़कियों की सुरक्षा सही हाथ में है, योगी आदित्यानाथ सबसे बढ़िया हैं-

सुरेन्द्र@टीचर के नाम से सुझाव के तौर पर कहा गया है कि सीएम सर एंटी रोमियो दल में सीसीटीवी प्रमुख रोड़, चौराहे और कॉलेड के बाहर लगाने से ज्यादा फायदा होगा, धन्यावाद-

प्रिय सर, महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपके पास विभाग है जिस विभाग को पुलिस कहते हैं, आपको फिल्नी रोमियो दल की आवश्यकता नहीं है-

जावेद के नाम से लिखा गया है कि लड़कियों, महिलाओं की सुरक्षा एंटी रोमियो दल का इरादा है-