नई दिल्‍ली।

बीएसएनएल के इस धमाकेदार प्‍लान ने जियो के प्‍लान की भी हवा निकाल दी है। जाहिर है कि एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियों में प्राइस वार की शुरुआत हो सकती है। बीएसएनएल के ऑफर की बात करें, तो महज 999 रुपये में सालभर प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलेगा।

दूसरे लाभ की बात करें तो अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल्स और एसएमएस मैसेज का लाभ भी मिलेगा। लेकिन अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा केवल 181 दिनों तक ही उठाया जा सकता है।

BSNL Data

जब से रिलायंस जियो ने टेलीकॉम जगत में दस्तक दी है, सारी कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छिड़ गई है। सारे टेलीकॉम ऑपरेटर उपभोक्‍ताओं को रिझाने के लिए लुभावने ऑफर पेश कर रहे हैं।

बीएसएनएल के प्‍लान के तहत यूजर्स को एक साल तक हर दिन एक जीबी डाटा मिलेगा। बीएसएनएल ने इस प्लान का शुल्क 999 रुपये रखा है। प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया यह प्लान नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और असम को छोड़कर पूरे देश में लागू होगा।

बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। रोजाना एक जीबी डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी। दिल्ली और मुंबई सर्किल को इससे बाहर रखा गया है। मुंबई और दिल्ली में कॉलिंग के लिए बीएसएनएल यूजर को 60 पैसे प्रति मिनट देने होंगे।

जियो इतने के रिचार्ज पर 60 GB 4G डाटा, असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन 90 दिन की वैधता के साथ देती है। एयरटेल का इसी तरह का प्लान 60 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल, 100 लोकल व एसटीडी एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इसकी वैधता भी 90 दिन के लिए ही होती है।

बता दें कि बीएसएनएल ने हाल में ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1,099 रुपये का प्लान पेश किया था, जिसके ज़रिये यूज़र को 84 दिन तक असीमित डेटा, असीमित कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन व पीआरबीटी (कॉलर ट्यून सेवा) की सुविधा दी जाती है।

इससे पहले बीएसएनएल ने सिर्फ 97 रुपये में 28 दिन के लिए 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान और भारत-1 हैंडसेट पेश किया था, जिसमें 2200 एमएएच की बैटरी और क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर उपलब्‍ध कराया गया था।