ओपिनियन पोस्‍ट
मुंबई। बॉलीवुड की चकाचौंध ने एक ओर नयी मॉउल व एक्‍ट्रेस की जान ले ली। सोमवार की शाम मुंबई में अभिनेत्री कृतिका चौधरी अपने मकान में रहस्यमयी हालात में मृत पाई गईं। कृतिका की मौत को लेकर पुलिस के सामने ये पहेली बनी हुई है कि कृतिका की मौत आखिर कैसे हुई? कृतिका ने आत्‍महत्‍या की या फिर उसकी हत्‍या हुई है? पुलिस इन सवालों के जवाब जानने में जुटी है। फिलहाल पुलिस पोस्‍टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मौत की जांच में जुटे अधिकारी ने कहा कि पुलिस को संदेह कि इस अभिनेत्री की हत्या की गई है। कृतिका के पडोसियों ने दिन में मकान से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया। कृतिका मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित भैरवनाथ सोसायटी की पांचवी मंज़िल के कमरा नंबर 503 में रह रही थी। माना जा रहा कि उसकी मौत तीन से चार दिन पहले हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस के टीम घटनास्‍थल पर पहुंची। दरवाजा खोलने पर कृतिका की लाश बेड पर मिली। पुलिस का कहना है कि कृतिका की लाश में सड़न पैदा हो चुकी थी। उसमें से बदबू आ रही थी। कमरे का एसी ऑन था और टेंप्रेचर 19 डिग्री था। पुलिस का कहना है कि एसी इसलिए खुला छोड़ा गया था जिससे शव की बदबू बाहर ना जा पाए। फोरेसिंक टीम ने वहां मौजूद हर फिंगर प्रिंट्स को खंगाला है। बारी‍की से मुआयने के बाद पता चला के कृतिका के माथे पर चोट के निशान है। फिलहाल शव को कब्‍ज में लेकर पोस्‍टमार्टम के‍ लिए भेज दिया गया है। माथे पर चोट के अलावा उनके बॉडी पर और कोई चोट के निशान है या नहीं इसका खुलासा पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल अंबोली पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है उसके बाद पुलिस आगे इसकी जांच में कोई कदम उठा पाएगी।
सूत्रों के अनुसार जब तक‍ पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती यह कहना मुश्किल होगा कि कृतिका ने आत्‍महत्‍या की है या फिर हत्‍या? पुलिस ने कृतिका के परिवारवालों को उनकी मौत की खबर दे दी है। वहीं पुलिस कृतिका के नजदीकी दोस्‍तों से पूछताछ कर रही हैं1 फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि हाल-फिलहाल में कृतिका का किसी से झगड़ा तो नहीं हुआ था। इसके अलावा पुलिस कृतिका से लगातार मिलने आने वाले करीबियों की सूची भी तैयार कर रही है। साथ ही उसके फोन का सीडीआर तैयार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कृतिका उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थीं. कृतिका साल 2013 में आई कंगना रनौत की फिल्म ‘रज्जो’ में काम कर चुकी हैं। कृतिका चौधरी ने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के टीवी सीरियल ‘परिचय: नई जिंदगी के सपनों का’ से की थी। इसके अलावा वे फिल्‍म ‘मुंबई कैन डांस साला’ में भी काम कर चुकी हैं ।