bjw

बीएमडब्लू की फोर्थ जनरेशन Xz एसयूवी बाजार में आ चुकी है. इसकी शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये है. इसे भारत में ही चेन्नई स्थित एक प्लांट में असेंबल किया गया है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है. अभी सिर्फ डीजल वेरियंट ही उपलब्ध होगा, पेट्रोल वेरियंट कुछ समय बाद आएगा. इस कार में रिस्टाइल्ड फ्रंट बंपर है, जिसके साथ किडनी डिजाइन ग्रिल्स, हेडलाइट्स व LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं. रियर में LED टेललाइट्स एवं रिस्टाइल्ड रियर बंपर हैं. पेट्रोल मॉडल के एम स्पोर्ट्स में ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन थीम्स दी गई हंै. इस कार के पेट्रोल व डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6 टर्बो इंजन है, जो 265 bhp की पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क देता है, वहीं 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 335 ड्ढद्धश्च की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी लंबाई 36 mm से बढ़ाकर 4,922 mm, चौड़ाई 66 mm से बढ़ाकर 2,004 mm और ऊंचाई 19 mm से बढ़ाकर 1,745 mm कर दी गई है. व्हीलबेस भी 42 mm से बढ़ाकर 2,975 mm कर दिया गया है. Boot स्पेस 645 लीटर का होगा, जिसे 1,860 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.