बीजेपी ने मिशन केरल से धममाकेदार शुरुआत कर दी है। बीजेपी के संकटमोचन अमित शाह के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल में हैं। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जनरक्षा यात्रा का आगाज किया, इस यात्रा को योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं।

केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए बीजेपी मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की सरकार को जिम्मेदार मानती है। ये ही वजह है कि बीजेपी केरल की लेफ्ट सरकार को घेरने में जुटी है। ये यात्रा 15 दिन बाद 17 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में खत्म होगी। इसमें कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि केरल, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सरकार के लिए ये यात्रा एक आइना है। निर्दोष लोगों की हत्याएं बंद करें। यहां पर लगातार राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं।

हालांकि इस यात्रा का मकसद अपनी चुनावी जमीन को मजबूत करना है।दरअसल,,केरल में बीजेपी की राजनीतिक पकड़ कमजोर है।

बताते चलें कि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कन्नूर से इस यात्रा का आगाज किया और खुद 10.4 किमी की पदयात्रा की। उनके साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस भी नजर आए। ये यात्रा 11 जिलों से होकर गुजरेगी। जब भी राज्य में कम्युनिस्टों को सत्ता मिलती है, आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के हत्या के मामले में बढ़ जाते हैं।