सुनील वर्मा

नोटबंदी और जीएसटी पर विपक्ष के दुष्‍प्रचार को नकारते हुए यूपी की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर अपने माथे पर बिठाया है। 16 में से 14 नगर निगमों पर बीजेपी के मेयर चुने गए है। जबकि 341 नगर निकाय पर उसका कब्‍जा होता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव में हासिए पर पंहुची बसपा दो मेयर जिताकर और 116 निकाय अध्‍यक्ष पदों पर कब्‍जा जमाकर चमत्‍कारियक रूप से यूपी में दुसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। पिछली बार यूपी की सत्‍ता में रही समाजवादी पार्टी एक भी मेयर पद हासिल नहीं कर सकी अलबत्‍ता नगर निकाय और नगर पंचायत के 81 पदों पर कब्‍जा करके वह तीसरी नंबर पर खिसक गई। कांग्रेस का खराब प्रर्दशन निकाय चुनाव में भी जारी रहा। मेयर जिताना तो दूर निकायों में भी वह 19 पद ही जिता सकी। जबकि निर्दलियों ने 95 सीट जीतकर जता दिया कि विपक्षी दलों से ज्‍यादा लोगों को काम करने वाले उम्‍मीदवारों पर ज्‍यादा भरोसा है भले ही वह किसी पार्टी से न हो।
उधर, प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाडेंय ने कहा कि पार्टी लोकसभा, 2017 विधानसभा जैसी जीत का प्रदर्शन अभी भी दोहराया है। उन्होंने कहा इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह के नेतृत्व को जाता है। सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने भी जीत का श्रेय पीएम मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह की नेतृत्‍व कुशलता को दिया है।
बता दें कि प्रदेश के कुल 16 नगर निगमों से बीजेपी 14 पर बढ़त बनाए हुए है। 22, 26 और 29 सितंबर को तीन चरणों में सूबे के 16 निगमों, 198 नगरपालिका और 438 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। कम मतदान प्रतिशत के बावजूद बीजेपी ने चुनाव मे शानदार प्रर्दशन करते हुए 14 नगर निगमों के मेयर पद पर कब्‍जा किया है। पिछली बार 10 नगर निगम थे जबकि इस बार इनकी संख्‍या बढाकर 16 की गई थी। जिसमें से 14 पर बीजेपी काबिज हुई है। पहले उसके पद 10 मेयर थे।

अमेठी में कांग्रेस का सूपडा साफ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में भी निकाय चुनाव में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। अमेठी में दो नगर पालिका सीटें गौरीगंज व जायस के साथ दो नगर पंचायतें अमेठी व मुसाफिरखाना हैं। गौरगंज सीट पर एसपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, जबकि जायस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट जीता है। अमेठी की नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की चंद्रमा देवी जीत गई हैं। इसके अलावा मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम दास ने जीत हासिल की है। जायस नगर पालिका के अब तक हुए चुनावों में बीजेपी कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। नगर पंचायत के लिए कांग्रेस ने अपने सिंबल पर कैंडिडेट ही नहीं खड़े किए थे। इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं जीत रहे हैं। इससे साफ है कि जनता में उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है। गुजरात में स्मृति ने कहा कि जो अपने क्षेत्र में नहीं जीत सकता, वह गुजरात में क्या सपने लेकर आए हैं। बता दें कि बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त से ही अमेठी में अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी है। इसी रणनीति के तहत उसने राहुल गांधी के मुकाबले कद्दावर उम्मीदवार स्मृति इरानी को मैदान में उतारा था। विधानसभा चुनाव के दौरान भी अमेठी की 4 में से तीन सीटें बीजेपी ने जीत ली थीं।

अयोध्या
रामलला की नगरी अयोध्या में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। यहां से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय को जीत मिली है वह अयोध्या के पहले मेयर होंगे। सपा प्रत्याशी गुलशन बिंदू दूसरे नंबर पर रहे। राम मंदिर की वजह से अयोध्या राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र है। सीएम योगी ने 14 नवंबर को अयोध्या से ही निकाय चुनाव में प्रचार अभियान की शुरूवात की थी। कई

मथुरा
भगवान कृष्ण की भूमि मथुरा में भी बीजेपी का डंका बोल रहा है। यहां से बीजेपी के मुकेश आर्य ने कांग्रेस के मोहन सिंह को हराया। मथुरा से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा को कैबिनेट में भी जगह दी गई है। यहां तक की जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा है। इसके बाद अब नगर निगम की सीट पर भी बीजेपी का कब्‍जा हो गया है।

सहारनपुर
पश्चिमी यूपी की सहारनपुर नगर निगम सीट से बीजेपी के संजीव वालिया ने जीत दर्ज की है। वालिया ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फजलुर्रहमान को हराया है। शुरूआती चरणों में बीएसपी के हाजी फ़ज़लुर्ररहमान ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन बाद में वो पिछड़ते चले गए। इससे भी बड़ी बात ये है कि सहारनपुर सीट पर पहली बार महापौर पद के लिए चुनाव हुआ है।

फिरोजाबाद
सपा के गढ़ माने जाने वाले फिरोजाबाद में बीजेपी ने सेंध लगा दी है. यहां से बीजेपी की नूतन राठौर जीत हासिल की है। खास बात ये है कि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM यहां दूसरे नंबर और सपा तीसरे स्थान पर रही। यहां से सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं।

यहां लक्‍की ड्रा से हुआ जीत का ऐलान
यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के बीच मथुरा में एक दिलचस्प नतीजा सामने आया है। यहां के वार्ड संख्या 56 में वोटों से नहीं बल्कि लकी ड्रॉ से चुनावी नतीजा सामने आया और इसमें बीजेपी को जीत हासिल हुई है। मथुरा के वार्ड संख्या 56 में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के प्रत्याशी को 874 वोट मिले इसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए नतीजा निकाला गया। जिसमें बीजेपी की मीरा अग्रवाल को जीत हासिल हुई।