कराची। पाकिस्तान में गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर ज़ोर-जुल्म की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान में दीपावली का त्योहार कुछ खास अंदाज में मनाया गया। कराची की दीपावली वैसे भी पाकिस्तान में मशहूर है, लेकिन इस बार पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान सरकार ने दीपावली के मौके पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया।

सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान के हिंदुओं में काफी खुशी है। हालांकि, इस बार कराची की दीपावली इसलिए भी खास रही, क्योंकि यहां क्लिफ्टन इलाके में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान उनकी पार्टी के कई नेता और सिंध सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे।

मंदिर में पूजा के बाद बिलावल भुट्टो ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यकों को पूरी आजादी है और वे अपने तरीके से अपना जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर कभी कोई गैर बराबरी नहीं होती है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान की तरक्की में सभी धर्मों के लोगों का योगदान रहा है।

पाकिस्तान के सिंध सूबे में हिंदुओं की आबादी अधिक है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को चुनाव में हिंदू मतदाताओं का साथ मिलता रहा है। बिलावल के शिव मंदिर में पूजा करने से पाकिस्तानी हिंदुओं में काफी खुशी देखी जा रही है।