नई दिल्ली।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भुवी यानी भुवनेश्‍वर कुमार ने आशीष नेहरा को संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया था, हालांकि नेहरा के इस फैसले में उनका खुद का निर्णय और उनकी बढ़ती उम्र भी एक बड़ी वजह रही। रिटायरमेंट के बाद नेहरा ने यह राज खोला है। उन्‍हें जब भी आजमाया गया, हमेशा खरे उतरे।

आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में एक ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार पिछले दो साल से आइपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि भुवी ने पिछले दो साल से लगातार पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।

पर्पल कैप आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को मिलती है। भुवनेश्वर आईपीएल में न सिर्फ नई गेंद से बॉल को स्विंग कराते हैं बल्कि अंतिम ओवरों में अपनी स्लोवर वन्स, नकल बॉल और यॉर्कर से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। क्रिकेट का कोई भी फारमेट हो,  टीम ने जब भी नेहरा के हाथों गेंद थमाकर उन्‍हें अजमाया, वो उस पर खरे उतरे।

नेहरा के एक पूर्व साथी क्रिकेटर हेमंग बदानी ने अपनी फेसबुक वाल पर एक वीडियो शेयर किया और ऐसी ही स्थिति का जिक्र किया। वीडियो शेयर करते हुए बदानी ने कहा कि यह बात 2004 की है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में महत्वपूर्ण सीरीज खेली गई थी।

हमने पाकिस्तान के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं पाकिस्तान की टीम बहुत अच्छा खेली और आखिरी ओवर में उन्हें 9 या 10 रन मैच को जीतने के लिए चाहिए थे। भारत की स्थिति नाजुक थी और कप्तान सौरव गांगुली समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरी ओवर किसे दें। नेहरा फाइन लेग पर खड़े थे और दौड़ते हुए सौरव गांगुली के पास आकर कहा, “दादा मैं डालता हूं गेंद, आप डरो मत,  मैं आपको मैच जिताकर दूंगा।”

नेहरा ने जो कहा वह करके दिखाया। उन्‍होंने ओवर में तीन रन और एक विकेट लेकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।बदानी ने अपनी इस वीडियो का कैप्शन लिखा है-जिस व्यक्ति ने कहा था दादा डरो मत वह खुद दादा निकला। लड़ने की क्षमता और बड़ा दिल है। आपको रिटायर लाइफ के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपने भारतीय ध्वज को देश के लिए खेलकर हमेशा उच्च स्थान पर रखा है।

बदानी भारतीय टीम के आउलराउंडर रह चुके हैं। उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। वह टीम के लिए सिर्फ 4 टेस्ट और 40 टी20 मैच खेल चुके हैं। टीम इंडिया ने बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मैच के बाद आशीष नेहरा को शानदार विदाई दी।