bjp pracharak

bjp pracharakभारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तो खुद नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं, लेकिन पार्टी ने अगले लोकसभा चुनाव के दौरान और भी कुछ नेताओं को आगे करने की रणनीति बनाई है. ऐसे नेताओं में प्रमुख नाम हैं, शिवराज सिंह चौहान और योगी आदित्य नाथ. पश्चिम बंगाल में अभी से ही योगी आदित्य नाथ और शिवराज सिंह चौहान को रैली दर रैली के लिए भेजा जा रहा है. योगी आदित्य नाथ की रैली को लेकर तो तब बाकायदा भाजपा और ममता बनर्जी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हो गई, जब उनके हेलिकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में योगी आदित्य नाथ सडक़ मार्ग से पुरुलिया पहुंचे और अपनी जनसभा की. शिवराज सिंह चौहान को भी भाजपा पिछड़े चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. चौहान को बिहार में भी भाजपा पिछड़ा मोर्चा के सम्मेलन में भाषण देने के लिए बुलाया गया. इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा राजनाथ सिंह एवं स्मृति ईरानी का भी अगले लोकसभा चुनाव में जमकर इस्तेमाल करने जा रही है.