संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत प्रशासित कश्मीर के उरी में हुए चरमपंथी हमले की कड़ी निंदा की है। बान ने मारे गए सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना प्रकट की है।

बान कि मून के प्रवक्ता ने उनका बयान पढते हुए कहा, ”संयुक्त राष्ट्र महासचिव उम्मीद करते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जाएगी और उन्हें सज़ा दी जाएगी।”

भारत प्रशासित कश्मीर में रविवार को हुए इस हमले में सेना के 17 जवान मारे गए थे और 20 घायल हुए थे। नियंत्रण रेखा के पास सेना के बटालियन पर चार चरमपंथियों ने हमला किया था। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में ये चरमपंथी भी मारे गए थे।

सेना के सूत्रों के मुताबिक चरमपंथियों ने पिछले दो दिनों में घुसपैठ की थी। भारत ने इस घटना के लिए पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठनों को ज़िम्मेदार ठहराया है जबकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा है कि इस मामले में दोनों देशों की सेना के आला अधिकारियों ने स्थिति के बारे में बात की है।