बॉल टैंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। चारों तरफ से हो रही आलोचना के बाद वार्नर ने लिखा -गलतियां हुई हैं जिनसे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा है, मैं अपनी ओर से जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगता हूं….

यही नहीं उन्होंने लिखा कि ” मैं समझ सकता हूं कि खेल और प्रशंसकों पर क्या बीत रही होगी, यह उस खेल पर धब्बा है, जिससे हम सभी प्यार करते हैं और मैं तो बचपन से प्यार करता हूं…मुझे अपने परिवार, दोस्तों और भरोसेमंद सलाहकारों के साथ वक्त गुजारने की जरूरत हैं, आप सब से जल्द ही फिर मिलूंगा…

बताते चलें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मसले पर अपनी जांच में वॉर्नर को ही इस पूरी साजिश का मास्टर मांइंड करार देते हुए उनपर एक साल की पाबंदी लगाई ही है साथ ही भविष्य में उन्हें कभी भी कप्तानी ना सौंपे जाने का भी फैसला किया है।