amitabh

‘द ब्लू वेल’ नामक इंटरनेट गेम के प्रभाव में एक बच्चे द्वारा खुदकुशी के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘द ब्लू वेल’ पर चिंता प्रकट की है। अमिताभ बच्चन ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, ‘भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल खेल रहे हैं। जिंदगी जीने के लिए होती है, न कि समय आने से पहले गंवाने के लिए।’

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को मुंबई के अंधेरी ईस्ट की शेर-ए-पंजाब कलोनी में एक 14 साल के मनप्रीत सिंह साहनी ने कथित 5 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। आशंका जताई जा रही है कि उसने ‘ब्लू वेल’ गेम का टास्क पूरा करने के लिए यह कदम उठाया। उसने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र अपने दोस्त को संदेश भेजा था, ‘मैं बिल्डिंग से कूद रहा हूं।’

इससे पहले कि कोई बचा पाता, बच्चे ने कूद कर जान दे दी। इस खेल में 50 दिन अलग-अलग टास्क मिलते हैं। रोज टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ता है, जो 50 दिन में पूरा होकर वेल का आकार बन जाता है और टास्क पूरा करने वाले को अंत में खुदकुशी करनी पड़ती है। उसके दोस्त ने दावा किया कि वह 50 दिनों से यह खेल रहा था।