असम में जोरहाट के निकट आज एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायु सेना के दो पायलट की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहुत हलका विमान आज दोपहर नियमित उड़ान के लिए जोरहाट वायुसैनिक अड्डे से रवाना होने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों की मानें तो दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि विमान के मलबे का पता लगा लिया गया है।

वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि दोनों पायलट विंग कमांजर रैंक के ऑफिसर थे। बताया जा रहा है कि मजुली आईलैंड से 20 किमी की दूरी पर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। माजुली जिले की पुलिस ने दुर्घटना और मौतों की पुष्टि की है।