गुलाम चिश्ती

डिब्रूगढ़। असम में एक बार फिर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) सक्रिय हो गया है। वह स्वतंत्रता दिवस से पूर्व एक बड़े आतंकी घटना को अंजाम देकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहता है। ऐसे में ऊपरी असम के विभिन्न जिले उसके निशाने पर हैं। संगठन  तिनसुकिया सहित पूरे ऊपरी असम में तहलका मचाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है। खासतौर पर राज्य में रहने वाले हिंदीभाषी उसके निशाने पर हैं। इसी कड़ी में डिब्रूगढ़ जिले में (उल्फा-आई) से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के कब्जे से बीते शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोटक बरामद किया गया, जबकि दो और विस्फोटक उपकरणों के जरिए पूर्वी असम के अन्य हिस्सों को निशाना बनाने की कोशिश का पता चला।

उपरोक्त आशय का खुलासा गिरफ्तार अल्फाई से पूछताछ से हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर (उल्फा-आई) से संपर्क रखने वाले लख्यजीत गोहांई को डिब्रूगढ़ के कमारचुक गांव से तीन किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गोहांई ने बताया कि यह विस्फोटक उसे अल्फा कैडर प्रदीप असम उर्फ एकॉन ने दिया था जिसे नाहरकटिया शहर में लगाना था। गोहांई ने बताया कि अल्फा के दो अन्य कार्यकर्ता शंकर गोंहाई और निराब सैकिया के पास अन्य शक्तिशाली विस्फोटक हैं जिन्हें मोरानहट और सोनारी शहर में लगाने वाले हैं। पुलिस ने उल्फा की योजना को विफल करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह संगठन स्वतंत्रता दिवस पर या उससे पहले हिंसक वारदात करता आ रहा है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार का भी आह्वान करता आ रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को देर शाम तक ऊपरी असम में पांच स्थानों से कुल छह आईईडी बरामद किए गए। इनमें से तिनसुकिया के हिजुगुड़ी रेलवे स्टेशन से एक, नामरूप से दो, चराइदेव के सापेखाती रेलवे स्टेशन से एक, नाहरकटिया से एक एवं डिब्रूगढ़ टाउन स्टेशन से एक आईईडी बरामद किए गए।

उल्‍लेखनीय है कि रविवार शाम करीब 5 बजे डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन से एक बैग से एक आईईडी बरामद किया गया। उल्फा ने मोरान व सोनारी शहर में आईईडी रखने के लिए सापेखाती के शंकर गोहाई व नीरव सैकिया नामक दो युवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, चराइदेव जिले के सापेखाती में बीती रात सुरक्षा बलों ने उल्फा (आई) के तीन लिंकमैन को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक आईईडी बरामद किया गया। इस सिलसिले में सुरक्षा बलों ने चराइदेव जिले के असम अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती भोगबाड़ी के निवासी नित्यजीत सैकिया (22), क्षिरोद गोहाई (19) के साथ दोलाकाषरिया हाबी गांव के हरेन राजकुंवर (21) को गिरफ्तार किया है। तीनों ने अल्फा (आई) के नेता प्रदीप असम के निर्देश पर एक जंगल में एक आईईडी छिपा कर रखा था। तीनों के निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने उक्त आईईडी बरामद किया। इसी कड़ी में न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पर रखे गए एक बम को बरामद किया गया। साथ ही इस मामले से जुड़े एक उल्फाई को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान अनुपम चेतिया (25) काकोपथार निवासी के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 3.30 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर सेना एवं पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर शहर के हिजुगुड़ी इलाके से अनुपम चेतिया उर्फ सुशान असम, तिनसुकिया जिले के काकोपथार थानांतर्गत सरुमेसाई गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात अनुपम से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पर एक बम रखा है। उसकी स्वीकारोक्ति पर न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोड़ पर नव-निर्मित प्लेटफार्म के पास एक दो किलो वजन का रिमोट सेंसर आईईडी बरामद किया गया, जो  अल्फा की ओर से 2004 में उपयोग किया गया था और उसके 12 वर्ष बाद पुन: आज बरामद किया गया।  इसमें मोबाइल सिम कार्ड लगा होता है और फोन कॉल से सक्रिय होता है और विस्फोट होता है। उक्त जानकारी तिनसुकिया जिला पुलिस अधीक्षक मुग्धज्योति महंत ने दी। इस तरह तिनसुकिया एक बार फिर दहलने से बाल-बाल बच गया।