लंदन में संसद के सामने हमले के बाद ब्रिटेन के सुरक्षा बलों ने देर रात बर्मिंघम शहर में छापेमारी शुरू की। इस छापेमारी में कई गिरफ़्तारियां भी हुई हैं।  सुरक्षा बलों ने दुकानों की एक क़तार के ऊपर दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में धावा बोला था।

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने कहा है, वेस्टमिंस्टर की घटना के दौरान घायल हुआ कोई भी भारतीय एचसीआई (भारतीय उच्चायोग) की लोक प्रतिक्रिया इकाई से जल्द से जल्द संपर्क कर सकता है।

वहीं इस मामले पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हूं। ब्रिटिश संसदीय परिसर में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बात की और दोषियों को कानून के दायरे में लाने के लिए अपनी सरकार के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।