टेक्स्ट और इमोजी फीचर्स में बदलाव के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन वॉट्सऐप अब अपने कैमरा में भी बदलाव कर रही है। वॉट्सऐप ने मोस्ट अवेटेड फीचर कहे जाने वाले नाइट मोड फीचर मतलब रात के अंधेरे में या कम रौशनी में भी अच्छी और क्लियर फोटो लेने के लिए अपने कैमरा फीचर में बदलाव किया है।

क्या है वॉट्सऐप का नाइट मोड?

कई बार जब हम अंधेरे में या कम लाइट में फोटो क्लिक करते हैं तो हमे अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट को ऑन करना होता है। लेकिन फ्लैश लाइट से आंखों पर तेज लाइट पड़ती है, जिससे कई बार फोटो लेते वक्त आंखें बंद हो जाती हैं। और तो और अभी ज्यादातर मोबाइल में फ्रंट कैमरा में फ्लैश लाइट ऑप्शन भी नहीं होता है।

लेकिन वॉट्सऐप का नाईट मोड ऑप्शन आप को बिना फ्लैश लाइट ऑन किए ही बेहतर लाइट और क्वालिटी पिक्चर देगा।

वॉट्सऐप का नाइट मोड ऑप्शन ऐसे करता है काम-

वॉट्सऐप के इनबिल्ट कैमरा को ऑन करने पर टॉप राइट साइड में एक आधे चांद का आइकॉन दिखाई देगा। नाइट मोड को इनेबल करने के लिए आपको वॉट्सऐप के कैमरा में जाना होगा और चांद शेप वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद नाइट मोड ऑन हो जाएगा।

ऐसे तो अभी वॉट्सऐप के कैमरा में लाइट की कमी को दूर करने के लिए फ्लैश लाइट का ऑप्शन है। और फिलहाल वॉट्सऐप का नया नाइट मोड ऑप्शन सिर्फ आईओएस इस्तेमाल करने वाले वॉट्सऐप के वर्जन 2.17.10 यूजर्स के लिए ही मौजूद है। लेकिन जल्द ही एंड्राइड फोन यूजर्स के नाइट मोड फीचर का मजा ले सकेंगे।