महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर बेटियों के साथ खड़े नजर आते हैं। इस बार बिग बी ने प्लेकार्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए संदेश लिखा है. इसमें लिखा है, ‘मेरी मौत के बाद मेरी सम्पति, मेरे बेटे और बेटी में बराबर हिस्से में बांटी जाए।’ उन्होंने यह संदेश #WeAreEqual और #genderequality के हैशटैग के साथ शेयर किया है। बता दें कि आजकल प्लेकार्ड के साथ तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है-

इससे पहले भी अमिताभ बेटियों के हक में बातें कर चुके हैं, अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन और पोती के नाम लिखा था । जिस पत्र में बच्चन साहब ने नातिन और पोती को प्रोतसाहित किया था और किसी से ना डरने की बात कही थी।

अमिताभ बच्चन हजारों लोगों के आइकॉन हैं, ऐसे में उनसे हमेशा ऐसी उम्मीद की जाती है कि वह किसी अच्छी चीज़ को प्रमोट करेंगे या अपनी व्यक्तिगत जिन्दगी में भी कुछ ऐसा करेंगे जो लोगों के लिए प्रेरणा बने और लोग उस चीज़ को जिन्दगी में उतारें। हालांकि भारतीय परंपरा के मुताबिक परिवार की संपति बेटों को दी जाती है ऐसे में अमिताभ बच्चन का यह कदम लोगों में बेटियों के संपति के हक के प्रति जागरुकता लाएगा।