जम्मू में बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया। यात्रा को जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार बीबी व्यास और विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से 1.96 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। यात्रियों का पहला जत्था बुधवार तड़के बहुस्तरीय सुरक्षा काफिले के साथ कश्मीर घाटी के लिए रवाना कर दिया गया।अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। लेकिन इससे पहले ही आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने एक ऑडियो जारी कर कहा है कि वह अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर हमला नहीं करेंगे।

हिज्बुल मुजाहिद्दीन की ओर से कथित तौर पर जारी किए गए इस ऑडियो में अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया गया है। ऑडियो में कहा गया है कि श्रद्धालुओं को तब तक डरने की जरूरत नहीं है जब तक वह कश्मीर केवल अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने आ रहे हैं।

ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू की बताई जा रही है। हालांकि, इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है।