राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से होता हुआ तूफान दिल्ली पहुंच गया है। हरियाणा में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अगले 2 दिन तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया गया है।

वहीं दिल्ली सरकार ने आंधी तूफान और भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शाम की पाली में लगने वाले सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद करने का फैसला किया है।

हिमाचल प्रदेश के चमोली में तेज बारिश के साथ आए आंधी तूफान में दो लोग जख्मी हो गए। जिले के कई इलाकों में पेड़ टूटने से रास्ते बंद रहे।

बता दें कि पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।