सुनील वर्मा

दिल्ली यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त अजय कश्यप को तिहाड़ जेल का महानिदेशक बनाया गया है। दिल्ली के उप राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अजय कश्यप कल तिहाड़ जेल के महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे । वे सुधीर यादव की जगह लेंगे जो कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
1985 बैच के यूटी (यूनियन टेरिटरी) कैडर के आइपीएस तिहाड़ जेल के डीजी सुधीर यादव कल रिटायर्ड हो रहे है । तिहाड़ के नए डीजी के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में गृह मंत्रालय को प्रस्तावित नामों की सूची भेजी गई थी । इसमें पहला नाम विशेष आयुक्त (यातायात) अजय कश्यप का था । बेहद गंभीर स्वभाव के कश्यप यूटी कैडर के 1985 बैच के आइपीएस हैं। दूसरा नाम यूटी कैडर के 1985 बैच के ही वरिष्ठ आइपीएस एसएन श्रीवास्तव का था । वह करीब तीन साल से सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी के पद पर जम्मू व कश्मीर जोन में तैनात रहे । दिल्ली से बाहर रहने का उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। दिल्ली बुलाकर उन्हें भी जीडी तिहाड़ बनाए जाने की चर्चा थी । वरिष्ठता को देखते हुए तीसरा नाम जेके शर्मा का भी चर्चा में था । वह भी यूटी कैडर के 1985 बैच के वरिष्ठ आइपीएस हैं। अभी वह डीजी (होमगार्ड) हैं। पिछली बार दिल्ली सरकार ने डीजी तिहाड़ के लिए उनके नाम का प्रस्ताव किया था। उन्होंने तिहाड़ पहुंच कर ज्वाइन भी कर लिया था, लेकिन बगैर उपराज्यपाल की संस्तुति के ज्वाइन करने के कारण कुछ ही घंटे बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। तिहाड़ जीडी के लिए यूटी कैडर के 1987 बैच के आइपीएस विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था, दक्षिण) पी कामराज के नाम की भी चर्चा थी । हालांकि, इसकी संभावना कम थी, क्योंकि कानून एवं व्यवस्था के अलावा अपराध शाखा की जिम्मेदारी भी उन्हें मिली हुई है।

डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल की संभावना

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र कुमार का आइबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में तबादला हो जाने से वहां डीसीपी का पद खाली पड़ा है। वहां दक्षिण जिले के एडिशनल डीसीपी चिन्मय विश्वाल को डीसीपी बनाकर भेजने की चर्चा है। नई दिल्ली जिले में तैनात डीसीपी बीके सिंह को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया जा सकता है। इसके अलावा यातायात पुलिस में तैनात डीसीपी असलम खान व डीसीपी किमे केमिंग का भी ट्रांसफर हो सकता है।