नई दिल्‍ली। देश को दहलाने की हरकतों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगरा में बम धमाके की धमकी वाले पत्र का सच जानने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। मुंबई में 5 हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने का  दावा किए जाने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर, उत्‍तर प्रदेश के भदोही में मिले बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। इन मामलों का सच कुछ भी हो, लेकिन उड़ी हमले के बाद पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

इन हालात में सवाल उठता है कि क्‍या अब आगरा आतंकवादियों के निशाने पर है? बृहस्‍पतिवार को आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर आईएसआई का एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में आगरा छावनी में स्‍थित सदर बाजार और राम बरात के जनकपुरी आयोजन में धमाके करने की बात कही गई है। पत्र किसी मोहम्‍मद मिर्जा के नाम से है। पत्र के बाद से खलबली मची है। जनकपुरी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाने की तैयारी चल रही है। पुलिस पत्र की सच्‍चाई जुटाने में लगी हुई है।

आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन के दुर्घटना राहत कार्यालय में बृहस्‍पतिवार को दोपहर मिले मामूली से दिख रहे पत्र में आगरा में दो जगह धमाके करने की धमकी दी गई है। शुक्रवार की शाम सात बजे आगरा छावनी के भीड़-भाड़ वाले सदर बाजार में धमाके करने की बात कही गई है। सदर आगरा का खासा जाना-माना बाजार है। शाम के वक्‍त यहां अच्‍छी खासी भीड़ रहती है। धमकी आईएसआई कमांडर मोहम्‍मद मिर्जा के नाम से है। सदर बाजार स्‍थित लक्ष्‍मी नारायण ज्‍वैलर्स की दुकान के पास सदर बाजार में तीन धमाके करने की धमकी दी गई है। लिफाफे के ऊपर एमएमओ और भारत-पाक भी लिखा हुआ है।

दरअसल, रामबरात और जनकपुरी उत्‍तर भारत के बड़े आयोजन हैं। तीन से चार दिन तक हजारों लोगों की भीड़ यहां जुटती है। इसी भीड़ के कारण पुलिस की नींद उड़ गई है। धमकी भरे पत्र की जानकारी सेना को भी दे दी गई है। सदर बाजार छावनी क्षेत्र में है और बाजार के पास ही सेना के कई अहम कार्यालय और यूनिट हैं।

रेलवे के अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। रेलवे पीआरओ नीरज भटनागर का कहना है कि पत्र की सच्‍चाई जानने के लिए जांच की जा रही है। उधर, जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमले के बीच बृहस्‍पतिवार को नवी मुंबई से यह खबर प्राप्त हो रही है की दो बच्चों ने चार से पांच संदिग्ध हथियारबंद लोगों को देखने का दावा किया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक चारों संदिग्ध हथियारबंद सेना की वर्दी में हैं।

इन संदिग्ध युवकों के दिखाई देने के बाद टेरर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेवी ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। महाराष्ट्र के डीजीपी के मुताबिक, एक बच्चे ने एक संदिग्ध को देखा पर दूसरे ने पांच को देखने का दावा किया है।