ओपिनियन पोस्ट
नई दिल्ली। निर्भया कांड में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को और निर्भया का माता-पिता को ये राहत मिली थी कि लंबे इंतजार के बाद ही सही लेकिन इंसाफ मिल गया है और शायद इससे अपराधी लोगों में खौफ पैदा होगा । लेकिन इन सबके बीच कोर्ट फैसले के बाद राजधानी से सटे हरियाणा के रोहतक और फिर दिल्ली में एक और निर्भया कांड ने फिर इंसानियत को तार-तार कर दिया है। तो वहीं बीती रात दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नॉर्थ-ईस्ट की एक महिला के साथ चलती हुई कार में गैंगरेप किया गया और उसके बाद महिला को कार से दिल्ली में सड़क पर फेंक दिया।
पिछले एक हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में गैंगरेप की ये 2 बड़ी वारदात हैं। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में सिक्किम की रहने वाली एक महिला (22) को 3 लोगों ने चलती हुई कार में अगवा कर लिया था। इसके बाद कथित तौर पर महिला के साथ गैंगरेप किया गया और आखिरी में उसे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सड़क पर फेंक दिया गया। पूर्वोत्तर की इस महिला पर उस वक्त हमला हुआ जब वह रात करीब दो बजे दिल्ली से यहां सेक्टर 17 स्थित अपने घर लौट रही थी। वह अपने मित्र के साथ शनिवार रात कनॉट प्लेस घूमने गई थी।
इस पूरी घटना पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के बयान के हवाले से बताया कि जैसे ही वह घर के पास पहुंची, तीन लोगों ने उसे अपनी स्विफ्ट कार में खींच लिया। इसके बाद उन लोगों ने यहां से 20 किलोमीटर दूर दिल्ली के नजफगढ़ की ओर जा रही कार में उससे बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे नजफगढ़ इलाके में फेंक दिया और भाग गए।
बाद में महिला ने कुछ राहगीरों से संपर्क किया और दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसने गुरुग्राम पुलिस से बात की। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ बलात्कार का एक मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को अन्य आरोपी दीपक नाम से पुकार रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हमने पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ वाहनों की पहचान की है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।